चम्पावत, जून 27 -- चम्पावत। पाटी ब्लॉक के कफड़ा के ग्रामीणों ने राउमावि कफड़ा को उच्चीकृत करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन भेजा है। चौड़ागूंठ के प्रधान रणजीत सिंह बोहरा ने बताया कि ग्रामीण लंबे समय से स्कूल को उच्चीकृत कर इंटरमीडिएट करने की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन उनकी मांग हमेशा अनसुनी की गई। कहा कि इस स्कूल के 16 किमी के दायरे में कोई भी इंटर कॉलेज नहीं हैं। कहा कि इस वर्ष हाईस्कूल बोर्ड का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कफड़ा स्कूल में कफड़ा, गागर, गगराड़, चौड़ागूंठ, कानीकोट, तोली, कठेरी, अल्यूड़ा, सिल्योरीगूंठ, पनार, मनटांडे, किमस्वाड़, खोलागाड़, थापलागूंठ आदि क्षेत्र के गरीब बच्चे पढ़ाई करते हैं। उन्होंने स्कूल का उच्चीकरण करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...