बगहा, नवम्बर 19 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। नगर के वार्ड संख्या-तीन में गड़ीहट्टा बाजार स्थित एक रेडिमेड कपड़े की दुकान में बुधवार की दोपहर अचानक आग लग गई। जिसमें करीब 20 लाख रुपये का कपड़ा जलकर राख हो गया। पीड़ित फैशन हब रेडीमेड दुकान के संचालक परवेज खान ने बताया कि वह रोज की तरह बुधवार की सुबह भी अपना रेडीमेड कपड़ा का दुकान खोला। दोपहर में वह आवश्यक काम से दुकान खुला छोड़कर बाजार चला गया। थोड़ी देर बाद जब वापस लौटा तो देखा कि दुकान के अंदर आग धधक रही है। जबतक वह कुछ समझ पाता तब तक कपड़ों और अन्य सामान में भीषण आग पकड़ ली थी। जिसके बाद उसने घटना की जानकारी चनपटिया पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को दी। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग भी दौड़े और पानी से आग बुझाने की कोशिश की। थोड़ी देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गयी। स्थानीय लोगों एवं फायर ब्रिगेड की टीम की ...