अररिया, सितम्बर 28 -- पलासी, (ए.सं)। प्रखंड क्षेत्र के बरदबट्टा चौक स्थित एक कपड़े की दुकान से चोरी हुई सामान के साथ एक युवक को पीड़ित दुकानदार ने शुक्रवार को कलियागंज में ऑटो से सामान उतारने के दौरान दबोचकर पलासी थाना पुलिस के हवाले कर दिया। चोरी के सामान के साथ धराया युवक रुपेश कुमार पासवान साकिन चौरी वार्ड नंबर चार का रहने वाला है। इस मामले में पीड़ित दुकानदार पप्पू कुमार झा द्वारा पलासी थाना में पकड़ाये उक्त युवक सहित पांच लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया है, जिसमें उक्त पकड़ाये युवक के अलावे मंजीत माली, मनोज कुमार माली, करण कुमार मंडल व बिट्टू कुमार राम सभी साकिन चौरी को आरोपित किया गया है। दर्ज मामले में पीड़ित दुकानदार ने उल्लेख किया है कि बरदबट्टा चौक पर उनके कपड़े की दुकान है। बीते 24 सितम्बर के रात करीब नौ बजे अपनी दुकान बंद कर घर...