अररिया, जून 10 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा बाजार निवासी कपड़ा व्यवसायी सह समाजसेवी 74 वर्षीय राम नाथ गुप्ता का निधन रविवार की रात्रि हो गया है। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए। उनके दाह संस्कार में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। निधन की सूचना मिलते ही एक नजर देखने के लिए सोमवार को लोगों की भीड़ उनके आवास पर जमा हो गई। उनके निधन पर लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त किया है। सांसद प्रदीप कुमार सिंह, आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल और केएन इंटर व डिग्री कॉलेज बखरी के संस्थापक प्रो. त्रिलोक नाथ झा ने कहा कि स्व. राम नाथ गुप्ता अच्छे इंसान के साथ मिलनसार व्यक्ति थे। वे सामाजिक गतिविधि में हमेशा बढ़ चढ़ कर भाग लेते थे। शोक संवदना व्यक्त करने वालों में सेवानिवृत शिक्षक जटाघर झा, पूर्व मुखिया मु...