गाज़ियाबाद, सितम्बर 10 -- मुरादनगर। थानाक्षेत्र की कृष्णानगर कॉलोनी निवासी कपड़ा व्यापारी से 37 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। कपड़ा लेने के बाद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कृष्णानगर कॉलोनी निवासी कपड़ा व्यापारी निशांत गर्ग ने बताया कि उनकी मोहनपुरी कॉलोनी में दिशा टेक्सटाइल के नाम से पावरलूम फैक्टरी है। उन्होंने थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि हापुड़ के पिलखुवा की जैन मंदिर कॉलोनी में रहने वाले विकास गोयल और गोविंद गोयल फैक्टरी से कपड़ा ले जाते थे। आरोपी अब तक 37 लाख रुपये से अधिक का कपड़ा ले जा चुके हैं, लेकिन भुगतान नहीं किया। पीड़ित ने बताया कि भुगतान के लिए विकास और गोविंद के मोबाइल पर कॉल की तो नंबर बंद मिला। जांच करने पर पता चला कि दोनों किसी के संपर्क में भी नहीं हैं।...