अलीगढ़, जून 18 -- कपड़ा कारोबारी से ठगे 1.40 लाख रुपए वापस कराए -केडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर की थी शातिरों ने ठगी अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद खैर के कपड़ा कारोबारी से हैकर्स ने ठगे 1.40 लाख रुपए साइबर सेल ने खाते में वापस करा दिए। क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर शातिरों ने ठगी कर ली थी। खैर थाना क्षेत्र के गांवरुस्तमपुर निवासी गुलशन कुमार कपड़ा कारोबारी हैं। उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को एसबीआई बैंक का कर्मचारी बताकर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर खाते से 1.40 लाख रुपए की नगदी पार कर दी थी। पीड़ित की शिकायत पर साइबर सेल जांच में जुट गई। साइबर सेल प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि हैकर्स द्वारा खाते से निकाले गए रुपयों को वापस करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...