मुजफ्फरपुर, जून 12 -- साहेबगंज। थाना क्षेत्र की अहियापुर पंचायत के तालगौरा निवासी रामप्रवेश कुमार यादव ने घर में घुसकर बक्से में रखे कपड़े और आभूषण चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। इसमें सन्नी कुमार, रंजीत कुमार समेत पांच को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात आरोपितों ने घर में घुसकर चोरी कर ली। न्योता से वापस लौटने पर आरोपितों ने हथियार भिड़ा कर सोने की चेन छीन ली। पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...