अमरोहा, जनवरी 10 -- अपराध की मासिक गोष्ठी में एसपी ने अपराध रोकने में नाकाम थाना प्रभारियों की जमकर क्लास लगाई। लंबित घटनाओं का खुलासे करने पर जोर देते हुए चोरी की बढ़ती वारदातों को लेकर नाराज दिखे। पुलिस कार्यालय सभागार में शुक्रवार रात आयोजित गोष्ठी में एसपी के तेवर तल्ख रहे। सिलसिलेवार तरीके से उन्होंने थाना प्रभारियों पर सवाल दागे। अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की बाबत जानकारी ली। जवाब देने में कई थाना प्रभारियों की जुबान लड़खड़ाती दिखाई दी। एसपी ने दो टूक कहा कि अपराध पर अंकुश नहीं लगा पाने में नाकाम रहने पर जवाबदेही तय होगी। लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं होगी। इसके बाद उन्होंने जिले में टॉप-10 अपराधियों व चिन्हित माफिया के विरुद्ध अब तक की गई गुंडा एक्ट, जिला बदर, गैंगस्टर व एचएस की गहनता से समीक्षा की। कार्रवाई लगातार ...