बुलंदशहर, सितम्बर 7 -- सीबीएसई बोर्ड के तत्वावधान में रविवार को मां भगवती इंटरनेशनल स्कूल में एक दिवसीय कपैसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन हुआ। जिसमें बिल्डिंग प्रोग्राम "मूल्य शिक्षा" विषय पर आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षक को प्रभावी उपकरण और विधियां प्रदान करना था। ताकि वह स्कूल शिक्षा में मूल्यों को शामिल कर सकें। इस सत्र में रिसोर्स पर्सनल सुधीर कुमार और रूबयाना शाहीन ने कार्यशाला का संचालन किया। उन्होंने विद्यार्थियों में मानवता के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए गहरे दृष्टिकोण और व्यवहारिक रणनीतियां को साझा किया। विद्यालय के प्रबंधक कपिल कुमार सिंघल और प्रधानाचार्य सतीश कुमार शर्मा ने सीबीएसई और संसाधन व्यक्तियों को इस संबंध कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...