बागेश्वर, जनवरी 25 -- नेहरू युवा क्लब खातीगांव के तत्वावधान में दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल प्रतियोगिता शुरू कराई। उन्होंने कहा कि कांडा कमस्यार को वॉलीबाल का हब बनाया जाएगा। राजीकीय इंटर कॉलेज देवतोली व फेणीनाग क्लब कपूरी के मध्य उद्घाटन मैच खेला गया। कूपरी ने 2-1 से मेच जीत लिया। खातीगांव खेल मैदान रविवार को पहला मैच फेणीनाग क्लब कपूरी व राइंका देवतोली के मध्य खेला गया, जिसमें कपूरी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच जीत लिया। रैफरी की भूमिका में मनोज राठौर स्कोरर बालम रावत रहे। मैच काआंखों देखा हाल राजेन्द्र राठौर ने सुनाया। अध्यक्ष सुनील रावत ने सभी का अभिवादन स्वागत किया। उन्होंने बताया कि विजेता को 15 हजार रुपये व ट्राफी तथा उपविजेता को 7500 रुपया व ट्राफी दी जाएगी। इ...