धनबाद, सितम्बर 17 -- भौरा, प्रतिनिधि। पूर्वी झरिया क्षेत्र के कपूरगढ़ा बस्ती के समीप एक बार फिर अवैध कोयला उत्खनन का कार्य जोर शोर से शुरू हो गया है। रात में जेसीबी मशीन से कोयला उत्खनन कर तस्करों द्वारा फिर मिट्टी से भर दिया जाता है। अवैध खनन स्थल पर पानी भरने पर तस्कर मोटर पंप लगाकर जल निकासी भी करते है। क्षेत्र के नोडल अधिकारी (सुरक्षा) अभिषेक कुमार ने 12 सितंबर 25 को बोर्रागढ़ ओपी में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। सूचना पर विगत रविवार को क्षेत्र के सीआईएसएफ व आंतरिक सुरक्षा विभाग की टीम के साथ कपुरगढा अवैध खनन स्थल पहुंची,तो कोयला तस्करों में भगदड़ मच गयी। टीम को देखते ही जेसीबी के चालक मशीन से कूदकर भागने लगा। सुरक्षा टीम ने किसी तरह जेसीबी चालक को बुलाया। उसी से जहां खुदाई की गयी थी, ओबी मिट्टी डालकर भरवाया गया। लेकिन प...