मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 27 -- जनपद के गांव बुढ़ीनाकला निवासी कपिल शर्मा को हरियाणा राज्य स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण (एसईआईएए) का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा तीन वर्ष के लिए की गई है। उनकी इस उपलब्धि पर जनपद सहित दिल्ली आदि स्थानों से उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से भी बधाई दी गई है। बुढ़ीनाकला निवासी कपिल शर्मा वर्तमान में वर्तमान में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) दिल्ली में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने मुजफ्फरनगर के डीएवी कॉलेज से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त करने के बाद आईआईटी दिल्ली से पर्यावरण अभियांत्रिकी में वर्ष 2012 में पीएचडी की उपाधि हासिल की। उन्होंने बताया कि एसईआईएए एक महत्वपूर्ण सरकारी निकाय है, जो पर्य...