नई दिल्ली, जुलाई 17 -- अजय देवगन फिल्मों में तो खूब कॉमेडी करते हैं और मस्ती-मजाक करते हैं, लेकिन रियल लाइफ में वह कम बोलना पसंद करते हैं। अब अजय, रवि किशन के साथ कपिल शर्मा के शो द ग्रेड इंडियन कपिल शो में पहुंचे। दोनों अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के प्रमोशन के लिए शो में आए। हालांकि इस दौरान दोनों ने ना सिर्फ एक-दूसरे की टांग खींची बल्कि अजय ने नवजोत सिंह सिद्धू का भी खूब मजाक बनाया। इतना ही नहीं उन्होंने कपिल को भी नहीं छोड़ा और अजय के इस रूप को देखकर कपिल भी हैरान हुए। दरअसल, नेटफ्लिक्स ने शो का प्रोमो शेयर किया है जिसमें कपिल, अजय को एक फैन का लेटर पढ़कर बताते हैं कि गंगाराम जी ने लिखा है कि अजय सर आपकी गोलमाल सीरीज इतनी बड़ी हिट थी। आप फिल्मों में इतनी कॉमेडी करते हैं, लेकिन जब आप कॉमेडी शो में जाते हैं तो आप इतने सीरियस क्यों रहते हैं...