मेरठ, मई 28 -- नौचंदी पटेल मंडप में बुधवार को गीत संगीत की महफिल सजी, गायक कपिल दिनकर द्वारा गाए गीत सुनकर पटेल मंडप में मौजूद दर्शक झूमने लगे। मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर संगीत की महफिल का शुभारंभ किया गया। बुधवार को पटेल मंडप शाम से रात तक फिल्मी गीतों के तरानों के साथ गूंजता रहा। कपिल दिनकर जो यूपी पूलिस में सिपाही है। कपिल दिनकर ने बताया कि बचपन से गाने का शौक था कई प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग किया, लेकिन उनकी मां का सपना था बेटा पुलिस में भर्ती हो। मां का सपना पूरा करने के लिए पुलिस में भर्ती हुआ। मेरठ महोत्सव में गाए गीत के कारण चर्चा में रहे। बुधवार को पटेल मंडप में कपिल दिनकर म्यूजिक नाइट का आयोजन किया गया। अपने खुद के लिखे गीत और कम्पोज किए गाने दर्शकों को सुनाए। दर्शकों नाचने-गाने पर मजबूर कर दिया। नफरत, अस...