जमशेदपुर, अप्रैल 17 -- कपाली के ताजनगर में मंगलवार सुबह पत्थर से कूचकर मोहम्मद हुसैन की हत्या के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या आपसी विवाद में हुई थी। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बताया गया कि दोनों नशे के आदी हैं। ताजनगर निवासी मोहम्मद हुसैन का शव बंद मदरसे में मिला था। वह कबाड़ी का काम करता था और बाइक से कबाड़ खरीदने निकला था। घटनास्थल से उसकी बाइक भी मिली है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसी बात को लेकर मोहल्ले के ही नशेड़ियों से उसका विवाद हुआ था। इसी दौरान मारपीट में उसकी हत्या कर दी गई। वह शादीशुदा था और उसकी एक बेटी है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। परिजनों ने कुछ स्थानीय लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं, जिन पर हत्या की आशंका है। कपाली लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही है...