जमशेदपुर, जनवरी 29 -- कपाली ओपी अंतर्गत रामू होटल के निकट मंगलवार को एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना गौसनगर निवासी 22 वर्षीय शब्बीर आलम के साथ घटी। युवकों के बीच हुए आपसी विवाद के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। आनन-फानन में उसे टीएंडबी नर्सिंग होम ले जाया गया। वहां से लोग उसे एमजीएम अस्पताल लेकर आए, जहां मृत घोषित कर दिया गया। शब्बीर आलम के दोस्त आर्यन खान ने बताया कि शब्बीर का सन्नू, अफरीदी, फरहान, तन्नी और अन्य युवकों के साथ गाली गलौज हुआ था, जिसके बाद रामू होटल के सामने इन युवकों ने शब्बीर आलम को घेर लिया और उसके बाद चाकू से हमला कर दिया। आर्यन खान ने बताया कि ये युवक वही हैं, जिन्होंने कपाली टीओपी चौक स्थित फोटोकॉपी की दुकान में चाकूबाजी की थी। शब्बीर आलम साकची की कपड़ा दुकान में काम करता था। फिलहाल कपाली ओपी ने सूचना मिलने ...