सहरसा, फरवरी 16 -- पतरघट। राम-जानकी खेल मैदान कपसिया में आयोजित टी-20 क्रिकेट टुर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में शनिवार को कपसिया की टीम ने गढ़िया बालम की टीम को 8 विकेट से पराजित किया। टॉस जीतकर बालम गढ़िया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य रखा। जबाव उतरी कपसिया की टीम ने 11.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज किया। एम्पायर बिंदु सिंह एवं विकास कुमार मुन्ना, उदघोषक चिन्टु चौटिला व प्रशांत, स्कोरर राजा, मन्नू, बादल, आदित्य थें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...