देवरिया, नवम्बर 17 -- कपरवार, हिन्दुस्तान संवाद। कपरवार पश्चिम चौहान टोला में रविवार को एक रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई। आग से झोपड़ी में रखे नगदी समेत करीब 50 हजार की सम्पति जलकर राख हो गई। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। राजू चौहान पुत्र स्व राम बडाई रिहायशी झोपडी बनाकर परिवार रहित रहता है। दोपहर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ऊंची लपटें उठने लगीं। आग बुझाने के लिए पानी डालने पर करंट का झटका महसूस हुआ। बिजली विभाग को सूचना देने पर बिजली कटी, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक उसमें रखा 10 बोरी अनाज, गद्दा, रजाई , सूटकेश और पांच हजार रुपए जलकर राख हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...