देवरिया, अगस्त 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले नगर पंचायतों के विस्तार व नए नगर पंचायत बनाने की कवायद तेज कर दी गई है। बरहज विधायक दीपक मिश्र शाका की पहल पर शासन ने कपरवार को नगर पंचायत बनाने के लिए जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। एडीएम प्रशासन ने निर्धारित मानकों का अवलोकन कराकर तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी है। माना जा रहा है कि जल्द ही कपरवार को नगर पचायत का दर्जा मिल सकता है। भाजपा सरकार में जिले में हाल के वर्षों में छह नगर पंचायतों का गठन किया गया है। साथ ही देवरिया व बरहज नगर पालिका का विस्तार भी किया गया है। पंचायत चुनाव से पहले सलेमपुर, भाटपाररानी समेत कई नगर पंचायतों का विस्तार होना है। कई गांवों को इसमें शामिल करने की तैयारी चल रही है। जबकि रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया खुखुंदू को नगर प...