मुजफ्फरपुर, जनवरी 28 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता पूर्व मध्य रेलवे के पीसीईई राजेंद्र कुमार चौधरी ने सोमवार को कपरपुरा-कांटी-पिपराहा नई रेललाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान कपरपुरा से पिपराहा के बीच 10 किमी दूरी में इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल हुआ। दिन के तीन बजे से शाम साढ़े चार बजे तक ट्रायल चला। इससे पहले सड़क मार्ग से पटना से पहुंचे पीसीईई ने सुबह 10 बजे से दिन के एक बजे तक रेल पटरी के दोहरीकरण से जुड़े इंटरलॉकिंग कार्य का जायजा लिया। फिर इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल पूरा होने के बाद वापस लौट गए। दरअसल समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत कपरपुरा-कांटी-पिपराहन रेलखंड के दोहरीकरण कार्य को लेकर अगले 29 जनवरी तक प्रीएनआई/एनआई कार्य होने हैं। इसको लेकर सीआरएस का भी निरीक्षण होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...