बुलंदशहर, जून 19 -- कार हादसे में पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत के बाद जैसे ही अस्पताल में शव पहुंचते तो टीम अलर्ट हो गई। दस्तावेज तैयार करते ही डॉक्टर को फोन किया गया। जिसके बाद जहांगीराबाद से पहुंचे डॉक्टर ने टीम के साथ शवों का पोस्टमार्टम किया। इस दौरान परिजन पोस्टमार्टम हाउस पर विलाप करते नजर आए। वहीं, पहचान के लिए डीएनए प्रीजर्व किया गया। जिंदा जले मासूम समेत पांच लोगों के परिजन हादसे की सुनते ही मौके पर पहुंच गए। शवों के देखते ही चीख-पुकार मच गई। इसके बाद शवों को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस पर लाया गया। जहां कपड़ों से परिजनों ने मृतकों की पहचान की। इसके बाद जहांगीराबाद के डॉ. सचिन ने फार्मासिस्ट पवन के साथ शवों का पोस्टमार्टम किया। इस दौरान परिजनों द्वारा पहचान के बाद भी टीम ने डीएनए प्रीजर्व किया। जिससे भविष्य में जांच की जरूर...