वाराणसी, सितम्बर 7 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी रेडीमेड गारमेंट्स एसोसिएशन की बैठक शनिवार को गोदौलिया स्थित एक प्रतिष्ठान में हुई। इसमें 22 सितंबर से लागू होने वाले जीएसटी स्लैब में बदलाव का स्वागत किया गाया। वहीं कपड़ों की खरीद पर दो तरह के टैक्स को अव्यावहारिक भी बताया गया। निवर्तमान अध्यक्ष शैलेश जायसवाल एवं वर्तमान अध्यक्ष दीपक वासवानी एवं महामंत्री विजय मेहरोत्रा ने कहा कि अभी 1000 रुपये या उससे कम कीमत वाले कपड़ों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगता था। इससे ऊपर यह 12% है। नए स्लैब में 2500 या उससे कम कीमत वाले कपड़ों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। इससे ऊपर 18 प्रतिशत टैक्स देना होगा। जबकि दर एक ही होनी चाहिए। संरक्षक श्रीनारायण खेमका एवं अशोक जायसवाल ने Rs.2500 रुपये से कम कीमत के परिधानों पर जीएसटी 5% किये जाने का स्वागत करते हुए कहा कि सर...