नोएडा, जून 16 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-3 स्थित गारमेंट्स कंपनी के सोलर पैनल के पास वॉशिंग मशीन में सोमवार दोपहर आग लग गई। छत पर प्लास्टिक की टीन शेड होने की वजह से आग तेजी से फैली और कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने तीन गाड़ियों की मदद से करीब 20 मिनट में आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सोमवार दोपहर 2:54 पर सेक्टर-3 की गारमेंट कंपनी में आग लगने की सूचना मिली थी। कॉलर ने कंपनी के कर्मचारियों के फंसे होने की संभावना जताई। इस वजह से मौके पर हाइड्रोलिक के साथ में बचाव दल को भेजा गया, लेकिन कोई फंसा नहीं था। फिर टीम ने राहत की सांस ली और आग बुझाने छत पर पहुंची। गनीमत रही कि कंपनी का फायर फाइटर सिस्टम दुरुस्त था। उसके और दमकल की गाड़ियों की मदद से आग को 20 मिनट में बुझा दिय...