आरा, अप्रैल 10 -- आरा/बिहिया। कपड़ों से भरा बैग छूटने के बाद आरपीएफ ने संबंधित व्यक्ति को लौटा कर कर्तव्य का निर्वहन किया है। आरा जंक्शन के प्लेटफ़ॉर्म संख्या चार पर कपड़ों से भरा दो बैग एक व्यक्ति का छूट गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार के अनुसार प्लेटफार्म संख्या चार पर गाड़ी संख्या 18183 अप बक्सर-टाटानगर में किसी का दो बैग छूट गया था। जवान कन्हैया कुमार द्वारा पोस्ट पर लाया गया और इसकी जांच की गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि जांच-पड़ताल में पाया गया कि बैग भोजपुर के चौरी थाना क्षेत्र पुरहर गांव निवासी मो. कलीम खान के पुत्र नौशाद खान का था। बैग में नए एवं पुराने कपड़े थे। भटकी किशोरी को आरपीएफ ने चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा आरा/बिहिया। आरा जंक्शन पर भटकी किशोरी को आरपीएफ ने चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि आर...