फरीदाबाद, अप्रैल 29 -- फरीदाबाद। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से सस्ते में अच्छा कपड़ा दिलाने का झांसा देकर करीब 45 सौ रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर एनआईटी साइबर थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित एनआईटी में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि बीते दिन उनके घर एक व्यक्ति आकर स्स्ते में कपड़े दिलाने का झांसा दिया। साथ ही करीब 45 सौ रुपये यूपीआई कराकर फरार हो गया। पुलिस मामला दर्जकर आरोपी की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...