बहराइच, अक्टूबर 29 -- विशेश्वरगंज, संवाददाता। लक्खारामपुर के ककरहवा चौराहे पर मंगलवार की देर रात एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। शिव वस्त्रालय प्रतिष्ठान में रखा लाखों रुपये का कीमती कपड़ा जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों की आग बुझाने में हालत पस्त हो गई। विशेश्वरगंज थाने के लक्खारामपुर के मजरे ककरहवा निवासी बब्बू तिवारी के शिव वस्त्रालय प्रतिष्ठान में मंगलवार की रात लगभग 1:15 बजे के आसपास, दुकान में अचानक आग लग गई। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण बिजली शॉर्ट सर्किट बताया है। बब्बू तिवारी के अनुसार वह शांम को दुकान बंद करके पड़ोस के देवानपरवा गांव चले गए थे। रात में दुकान में आग लगने से पड़ोसियों ने उन्हें सूचित किया। वह दुकान पर पहुंचे तो बिजली आपूर्ति बाहर से काट दी। दुकान का दरवाजा खोला तो देखा की पूरी तरीके से दुकान जल रही थी। तमाम लोग ...