सिद्धार्थ, जनवरी 29 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। ककरहवा कस्बे के मेन रोड स्थित एक कपड़े की दुकान में मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे आग लग गई। घना कोहरा होने की वजह से पड़ोसियों को आग लगने की जानकारी नहीं हो पायी। इसी दौरान ककरहवा चौकी प्रभारी राकेश त्रिपाठी अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। वह दुकान से आग की लपटे निकलते देख मौके पर पहुंचे। इस दौरान आग की लपटे देख आसपास के लोग भी जुट गए। सभी लोगों ने आग बुझानी शुरू कर दी। आसपास के लोगों की मदद से समय से आग पर काबू पा लिया गया। इससे आग फैलने नहीं पायी। दुकान में आग कैसे लगी, कितना नुकसान हुआ अभी इसका पता नहीं चल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...