शामली, जून 4 -- कपड़ा व्यापारी से मारपीट का प्रकरण सामने आया है। उक्त व्यापारी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। पीडित ने पुलिस को भी शिकायत की है लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है। मामला रुपये के लेनदेन का बताया जा रहा है। शामली के कलंदरशाह मोहल्ला निवासी अकरम ने बताया कि वह लोअर और टी-शर्ट बेचने का कार्य करता है। अक्तूबर में उसे कांधला के व्यक्ति ने ट्रेक शूट बनाने के लिए 1.20 लाख रुपये दिए थे। उसने साठ हजार का माल तैयार कर दिया। शेष रुपये कांधला के व्यक्ति को वापस दे दिए। आरोप है गत दिवस उक्त व्यक्ति अपने साथियों के साथ आया और उसके साथ मारपीट कर दी। उसने पुलिस से शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई। एसपी से कार्रवाई की मांग पीड़ित ने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...