प्रयागराज, अगस्त 31 -- प्रयागराज, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में एक कपड़ा व्यापारी से छह लाख रुपये की टप्पेबाजी की घटना सामने आई है। पुलिस ने व्यापारी से शिकायत मिलने की बात तो कही लेकिन कोई तहरीर मिलने से इनकार किया। शंकरगढ़ निवासी एक व्यापारी शनिवार को माल खरीदने शहर आए थे। खरीदारी के बाद वह रात आठ बजे के करीब जीरो रोड बस अड्डे के पास मौजूद थे। इसी दौरान एक युवक आया और कहा कि उनकी कार का मोबिल गिर रहा है। व्यापारी के मुताबिक वह मोबिल देखने लगे तभी युवक कार की सीट पर रखा उनका बैग लेकर निकल गया जिसमें छह लाख रुपये थे। व्यापारी ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी तो इंस्पेक्टर संजय राय मौके पर पहुंचे। व्यापारी से बातचीत के आधार पर टप्पेबाजी करने वाले युवक की तलाश भी की गई लेकिन वहां नहीं मिला। घटना के संबंध में इंस्पेक्टर ने बताया कि व...