बेगुसराय, नवम्बर 10 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। थाना रोड बछवाड़ा स्थित जिला परिषद मार्केट में रविवार की रात एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में आग लग जाने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। दुकानदार सुमन कुमार ईश्वर ने बताया कि रविवार की रात करीब 8:00 बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया था। रात्रि करीब 10:00 बजे उसके दुकान से आग की लपटें उठने की सूचना आस पास के दुकानदारों ने मोबाइल के जरिए उसे दी। स्थानीय लोगों ने दुकान का शटर तोड़कर आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया, किंतु वे आग पर काबू नहीं पा सके। बाद में बछवाड़ा थाना से एवं तेघड़ा से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने के आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। दुकानदार ने बताया कि इस घटना में करीब 20 लाख रुपए मूल्य के दुकान में रखे कपड़े व अन्य चीजें जलकर राख हो गई। अगलगी की इस घटना का कोई स्पष्ट कारण ...