रांची, सितम्बर 5 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के करकट गांव निवासी 15 वर्षीय छात्र बादल महतो की घर में कपड़ा आयरन करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। बादल चार-भाई बहनों में सबसे छोटा था और मांडर के सोसई आश्रम स्थित हाई स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ता था। घटना गुरुवार की शाम चार बजे की है। करंट लगने पर परिजन उसे इलाज के लिए मांडर स्थित निजी अस्पताल ले गए, परंतु उससे पहले उसने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...