बागेश्वर, मई 22 -- गरुड़ में बारिश के बाद धान की नर्सरी बनाने में जुटे किसान सरयू नदी का पानी मटमैला बागेश्वर। जिले में बारिश का दौर जारी है। बुधवार को कपकोट तहसील में सबसे अधिक 12 एमएम बारिश हुई, जबकि गरुड़ में 11 व बागेश्वर में चार एमएम बारिश हुई है। लगातार हो रही बारिश से सरयू का पानी की मटमैला हो गया है। बारिश के बाद किसान अपनी धान की नर्सरी तैयार करने में जुट गए हैं। बारिश के बाद तापमान में भी कमी आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...