बागेश्वर, नवम्बर 4 -- शिखर पर्वत स्थित मूल नारायण मंदिर में मंगलवार को आयोजित मेले का रंगारंग समापन हो गया है। मंदिर परिसर में सुबह बैंकुंड चर्तुदशी पर भनार के ग्रामीण पहुंचे। यहां पंचामित्र किया गया। ठाकुर सिंह गैड़ा चुतराड़ी निवासी तथा नीरज राणा ला झकेला निवासी ने भंडारा आयोजित किया। प्रसाद वितरण के बाद देर शााम मेला परिसर में चांचरी, झोड़े का आयोजन हुआ। इसमें क्षेत्र के लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर उत्तमानंद महाराज, पूर्व मंऋी बलवंत भौर्याल, पूर्व जिपं अध्यक्ष विक्रम शाही, राम सिंह कोरंगा, जीवन खेतवाल, रमेश गड़िया, प्रेम सिंह धामी आदि मौजूद रहे। फरसाली में विशेष पूजा का आयोजन कपकोट। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर फरसाली मूल नारायण केधाम में ऐठाणवासीयों द्वारा परंपरागत सीख चढ़ाई। पूजन सबसे पहले ऐठाणवासियो द्वारा ही की जा रही...