बागेश्वर, मई 16 -- कपकोट, संवाददाता। कपकोट तहसील मुख्यालय क्षेत्र में बीएसएनएल सेवा पटरी पर आने का नाम नहीं ले रही है। नेटवर्क होने के बावजूद भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नेटवर्क होने के बावजूद दूसरे फोन नंबरों से संपर्क नहीं हो रहा है, यदि हो भी गया तो बात नहीं हो पा रही है। बीच में ही बात कट रही है। जिससे भराड़ी और कपकोट बाजार के व्यापारी परेशान हैं। व्यापारियों और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों का कहना है कि यदि समय पर नेटवर्क ठीक नहीं किया गया तो आंदोलन करने के बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...