चम्पावत, जुलाई 10 -- कपकोट। नगर पंचायत कपकोट ने भराड़ी में स्थापित हाईटैक टॉयलेट को अब साधारण टॉयलेट के रूप में स्थापित कर दिया है। यहां के दरवाजे अब सिक्के से खुलने के बजाए सामान्य रूप से खुलेंगे। मुफ्त में लोग इसकी सेवा ले पाएंगे। साफ-सफाई के लिए एक कर्मचारी भी तैनात कर दिया गय है। इससे आम लोगों को सुविधा मिलेगी। मालूम हो कि बुधवार को हाईटैक टॉयलेट में एक महिला आधे घंटे फंस गई। उसे किसी तरह बाहर निकाला गया। इसके बाद नगर पंचायत हरकत में आई और शौचालय बनाने वाले कंपनी को ब्लैक लिस्टेड किया। गुरुवार को टॉयलेट को आम लोगों के लिए खोल दिया है। अब दरवाजा खोलने के लिए दस रुपये का सिक्का नहीं डालना होगा। यहां नगर पंचायत का एक कर्मचारी तैनात रहेगा, जो साफ-सफाई की सुविधाा देखेगा। लोगों को मुफ्त सुविधा मिलेगी। इधर नगर पंचायत अध्यक्ष गीता ऐठानी ने लो...