बागेश्वर, जुलाई 21 -- कपकोट। कांडा। कपकोट तथा कांडा क्षेत्र में दस घंटे से बिजली गुल है। बिजली के अभाव में लोग परेशान हैं। लोगों के मोबाइल फोन से लेकर बिजली से चलने वाले उपकरण शोपीस बने हैं। कपकोट में सीएचसी संचालक सुबह से हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। ग्रामीण क्षेत्र से तहसील मुख्यालय पहुंच रहे लोग निराश होकर लौट रहे हैं। लोगों ने ऊर्जा निगम से जल्द आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...