बागेश्वर, जून 12 -- बागेश्वर, संवाददाता। जिले में इस समय कहीं अधिक तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। बुधवार की शाम से गुरुवार की सुबह आठ बजे तक कांडा, कपकोट तथा दुग-नाकुरी तहसील में झमाझम बारिश हुई। बारिश से स्थानीय गधेरे भी उफान पर आ गए। हालांकि बारिश से किसानों को काफी राहत मिली है। कहीं धान की नर्सरी तैयार हो रही है तो कहीं रोपाई लगाने में किसान जुट गए हैं। जिला मुख्यालय समेत गरुड़, काफलीगैर तहसील में हल्की बारिश हुई। बारिश नहीं होने से यहां लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा, जबकि बारिश के कारण कांडा-रावतसेरा-बांसपठान मोटर मार्ग पर मलबा आ गया। इससे यातायात थोड़ी देर प्रभावित रहा। बाद में मलबा हटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन मार्ग पर पानी के तालाब बने रहे। इससे दो पहिया चलाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश स...