बागेश्वर, अक्टूबर 5 -- पेयजल योजना में तकनीकी खराबी आने के कारण भराड़ी तथा कपकोट क्षेत्र में दो दिन से लोगों को पानी नहीं मिला है। क्षेत्र के लोगों के साथ ही करीब 200 व्यापारी पानी के लिए परेशान हैं। सरयू नदी और नजदीकी गधेरे से पानी ढोकर लोग प्यास बुझा रहे हैं। लोगों ने जल संस्थान से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है। करोड़ों रुपचे की योजना बनाने के बाद भी क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। दो दिन से भराड़ी, कपकोट तथा आसपास के क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है। पानी के अभाव में 220 व्यापारी तथा 15 हजार की आबादी परेशान है। लोगों का कहना है कि इन दिनों क्षेत्र में धान मढ़ाई और कटाई का काम चल रहा है। लोगों को फुर्सत नहीं है। ऐसे में पानी नहीं होने से उनकी परेशानी और बढ़ गई है। सुबह और शाम लोग खेतों पर जाने के बजाए नदी और गधेरो...