सीवान, जनवरी 25 -- बसंतपुर,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर डायल 112 की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कन्हौली बाजार से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की। डायल 112 पर प्रतिनियुक्त महेंद्र प्रसाद को सूचना मिली थी कि कुछ लोग चोरी की बाइक बेचने की फिराक में बाजार पहुंचे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस वाहन को देख तीनों अलग-अलग दो मोटरसाइकिल पर बैठे मिले। चौकीदार द्वारा पूछताछ और घेराबंदी के प्रयास के दौरान तीनों बाइक और एक पोको मोबाइल छोड़कर फरार हो गए। मौके से दो हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गईं। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज है। वहीं दूसरी बाइक

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...