धनबाद, दिसम्बर 2 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। फर्जी कारोबार और इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) घोटाले में फंसी कंपनियों पर स्टेट जीएसटी विभाग की कार्रवाई तेज हो गई है। फर्जी कंपनियों से माल खरीदने के आरोप में कन्हैया प्लाई एंड एसेसरीज प्राइवेट लिमिटेड ने विभाग में करीब 20 लाख रुपए जमा किए हैं। वहीं रुद्रा इंटरप्राइजेज से भी भुगतान लेने की तैयारी है। बता दें कि जीएसटी जांच में लगभग 215 करोड़ रुपए के फर्जी कारोबार का खुलासा हुआ था। हीरापुर के एसके इंटरप्राइजेज और हाउसिंग कॉलोनी के खान ट्रेडर्स ने क्रमशः 150 करोड़ और 65 करोड़ रुपए का कारोबार दिखाकर 47 करोड़ रुपए का फर्जी आइटीसी पासऑन किया था। दोनों फर्म सिर्फ कागज पर ही संचालित थे। इन कंपनियों से रुद्रा इंटरप्राइजेज, केएम इंडस्ट्रियल और कन्हैया प्लाइ एंड एसेसरीज प्राइवेट लिमिटेड ने खरीद दिखाकर क...