वाराणसी, अक्टूबर 1 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी पर मंगलवार को अनेक स्थानों पर कन्या पूजन किया गया। हालांकि महानवमी तिथि पर बुधवार को भी काफी लोग कन्याओं का पूजन करेंगे। इस दौरान व्रत का पारण भी करेंगे। वहीं बहुतेरे ऐसे भी श्रद्धालु हैं जो नौ दिनी व्रत दशमी को समाप्त करेंगे। घरों के अलावा कई पूजा पंडालों में भी कंजिका पूजन किया गया। नौ कन्याओं के साथ भैरव रूप में बालक को भी स्थान दिया गया। घरों में पूजन के लिए विशेष तैयारियां की गईं। हलुआ, पूड़ी, घुघरी का भोग खासतौर पर तैयार किया गया। वहीं विभिन्न फल और मिष्ठान भी अर्पित किए गए। कन्याओं को पूजन और प्रसाद ग्रहण कराने के बाद दक्षिणा दी गई। कुछ परिवारों में व्रतियों ने कन्याओं को दक्षिणा के साथ ही उनकी जरूरत की वस्तुएं भी भेंट कीं। अमर शहीद संतोष कुमार कपूरिया युव...