औरैया, दिसम्बर 3 -- दिसंबर माह में बजेगी सामूहिक विवाह की शहनाई - श्रम विभाग के अधिकारियों ने पंजीकृत श्रमिकों से मांगे आवेदन औरैया, संवाददाता। उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की कन्या विवाह सहायता योजना के तहत जिले में दिसम्बर माह में सामूहिक विवाह समारोह प्रस्तावित है। इस संबंध में श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि अपर श्रमायुक्त, कानपुर क्षेत्र द्वारा कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ वही निर्माण श्रमिक ले सकेंगे जिनका पंजीयन कार्ड कम से कम एक वर्ष पुराना हो। पात्र श्रमिक अपनी पुत्री के विवाह के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निर्धारित अभिलेखों सहित किसी भी कार्यदिवस में श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय, ब्लॉक परिसर औरैया में संपर्क कर सकते हैं। अधिकारिय...