बोकारो, सितम्बर 13 -- अंगवाली। पेटरवार प्रखंड के अंगवाली संकुल अंतर्गत उत्क्रमित मवि (कन्या) में शुक्रवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी (पीटी) आयोजित की गई। प्रभारी एचएम सविता देवी, शिक्षक निर्मल मिश्रा, पवन मिश्रा आदि ने विभागीय निर्देशों को पढ़कर सुनाया। अभिभावकों से कहा गया कि वे अपने बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाने में विद्यालय आकर शिक्षकों के साथ अपने विचारों व सुझावों को साझा अवश्य करें। प्रस अध्यक्ष नरेश कमार, दयवंती देवी, वार्ड के रोकी कमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...