चमोली, मार्च 2 -- कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराधों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश चमोली प्रशासन ने दिये हैं। अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश की अध्यक्षता में शनिवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत गठित जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जन्म से पूर्व लिंग परीक्षण और कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, एसीएमओ डॉ अभिषेक गुप्ता, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ उमा रानी रावत, सीएमएस डॉ अनुराग धनिक, पौथोलॉजिक डॉ यशोदा पाल, डीजीसी प्रकाश भंडारी, हिमांद संस्था के सचिव उमा शंकर बिष्ट, डीपीएम नरेन्द्र सिंह, जिला समन्वयक संदीप कण्डारी, डीसीक्यू खीम सिंह रावत सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...