बाराबंकी, फरवरी 28 -- निन्दूरा। निन्दूरा के डंडे तुला धाम पर श्री राम कथा के अंतिम दिन शुक्रवार को विशाल कन्या भोज व भंडारे का आयोजन किया गया। समापन के दिन कथा व्यास द्वारिका नंद जी महाराज ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए मुनि विश्वामित्र।। वन में राक्षसों के अत्याचार को देखते हुए राजा दशरथ के पास पहुंचते हैं। मुनि विश्वामित्र राजा दशरथ से कहते हैं कि राक्षसों से रक्षा करने के लिए उन्हें राम और लक्ष्मण चाहिए। मुनि विश्वामित्र संशय दूर करते हैं तब राजा दशरथ आशीर्वाद देकर राम , लक्ष्मण को मुनि विश्वामित्र को सौंप देते हैं। इस मौके पर पूर्व एमएलसी राजेश यादव, आरती आदि मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...