कोटद्वार, मई 6 -- भाबर क्षेत्र के जशोधरपुर स्थित महादेव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कन्या भारती का गठन करते हुए चुने हुए पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई गई। इस संबध में विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कन्या भारती का गठन करते हुए प्रिया को अध्यक्ष, अनामिका को सेनापति व तनिष्का को मंत्री चुना गया। तत्पश्चात चुने हुए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्य निर्मल केमनी ने कहा कि बालिकाओं के समग्र विकास के लिए कन्या भारती संगठन का गठन किया जाता है, जिसमें बालिकाएं अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करती हैं। इससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...