वाराणसी, सितम्बर 25 -- वाराणसी। श्रीअग्रसेन जयंती समारोह के तीसरे दिन बुधवार को चौखंभा के बंगाली ड्योढ़ी स्थित महारानी अग्रसेन भवन में कन्या पूजन एवं सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया गया। श्रीकाशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल एवं रंजना अग्रवाल ने नौ कन्याओं के पांव पखारे। पूजन कर आरती उतारी। इस मौके पर मालिनी चौधरी, अर्चना अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, माधुरी अग्रवाल, उषा अग्रवाल, राजकुमारी अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, स्वयंप्रभा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल आदि मौजूद रहीं। आगतों का स्वागत समाज की प्रधानमंत्री डॉ. रचना अग्रवाल, संचालन दीपक अग्रवाल, संयोजन राजकिशोरचंद्र अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन सलिल अग्रवाल ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...