शामली, जुलाई 14 -- जिलाधिकारी के निर्देश पर महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊन में कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा अधीक्षक तरुण चौधरी ने की। हब फॉर एम्पॉवरमेंट ऑफ वूमेन से सदफ खान, कुलदीप शर्मा और किरण देवी द्वारा नवजात बालिकाओं और उनकी माताओं को सम्मानित कर बेबी किट, केक, फल, शॉल व लंच पैकेट वितरित किए गए। इस दौरान केक भी काटा गया। वन स्टॉप सेंटर प्रभारी गजाला त्यागी ने कन्या सुमंगला योजना, महिला पेंशन, बाल सेवा योजना, 1098 चाइल्डलाइन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में मेडिकल स्टाफ व अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...