संभल, नवम्बर 27 -- शहर के साईं मंदिर में बुधवार को भारत विकास परिषद ने जरूरतमंद कन्या के विवाह के लिए सहयोग कार्यक्रम आयोजित किया। समाज सेवा की भावना से ओत-प्रोत इस आयोजन में परिषद के सभी सदस्यों ने मिलकर गरीब परिवार की मदद की। आर्थिक तंगी के कारण बेटी का विवाह संभव नहीं हो पा रही था। सदस्यों द्वारा प्रेमपूर्वक मिक्सी, कंबल, रजाई, सिलाई मशीन, स्टील गोल्टा, 21 बर्तनों का सेट, अटैची, कैस्ट्रॉल सेट, डिनर सेट, कपड़े, प्रेस, कप-प्लेट सेट, लेमन सेट सहित जरूरी घरेलू सामग्री प्रदान की गई। साथ ही नकद धनराशि देकर कन्या के विवाह को सम्मानजनक रूप से सम्पन्न कराने में सहयोग किया। अध्यक्ष प्राची गुप्ता ने सभी सदस्यों के तन-मन-धन से दिए योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम केवल दान नहीं, बल्कि एक बेटी के भविष्य को संवारने का संकल्प है।...