मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के डीएसडब्लयू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने मंगलवार को सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र लिखकर कन्या उत्थान योजना संबंधित छात्राओं का डेटा मांगा है। डीएसडब्लयू ने इस योजना में शामिल छात्राओं के रजिस्ट्रेशन नंबर, छात्रा के नाम, छात्रा के पिता के नाम, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर भेजने को कहा है। इसके लिए कॉलेजों को एक फार्मेट भी भेजा गया है। यह डेटा 12 सितंबर दोपहर तक भेज देना है। डीएसडब्लयू ने प्राचार्यों को लिखे पत्र में कहा है कि यह डेटा एक्सेलसीट में दें। जिन छात्राओं के नाम कन्या उत्थान पोर्टल पर हैं और उन्हें आवेदन करने में परेशानी हो रही है तो वैसी छात्राओं के लिए यह पहल की जा रही है। आवेदन और नाम सुधार के लिए विवि में छात्राओं की रही भीड़ : उधर, कन्या उत्थान योजना में आवेदन...